डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस ने एक फर्जी डीएसपी (Fake DSP) को गिरफ्तार किया है। उक्त जालसाज खुद को लोगों के सामने असली डीएसपी के तौर पर पेश करता था। आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम (Instagram) और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी अपलोड कर रखी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, एएसआई रोशन लाल बाबा थान सिंह चौक के पास गश्त कर रहे थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी करणबीर सिंह (Karanbir Singh) नकली पुलिस वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा है।
सोशल मीडिया पर वर्दी पहनकर फोटो शेयर की
वह लोगों के बीच खुद को डीएसपी बताता है और उसने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर डीएसपी की वर्दी पहनकर फोटो भी अपलोड कर रखी है।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से डीएसपी की वर्दी, नई खाकी पगड़ी, भूरे रंग के जूते और मोजे बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी ने नकली डीएसपी बनकर कितने लोगों से ठगी की है। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा करेगी।