डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले के बाद पंजाब (Punjab) में कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Student) को टारगेट किया जा रहा है। जिससे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने पुलिस को कश्मीरी छात्रों की हिफाजत के लिए सख्त आदेश जारी किया है। इसी बीच कपूरथला से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसमें आईकेजीपीटीयू ने पंजाब के DGP को पत्र लिख कर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) की आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (IKG PTU) की परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होकर जून माह तक चलेंगी। इससे पहले विश्वविद्यालय की तरफ से पंजाब पुलिस के डीजीपी (DGP) को पत्र लिखा गया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा के उचित इंतजाम की मांग की गई है।
बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के अंदर डर का माहौल
यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से डीजीपी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद परीक्षाएं होने जा रही हैं। परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों के अंदर डर का माहौल है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए सभी जिलों के एसएसपी को आदेश दिए जाएं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए विशेष प्रावधान
आईकेजी पीटीयू से संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर मूल के छात्र, जो पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद अपने गृहनगर चले गए हैं या जाना चाहते हैं, वे अपने संबंधित कॉलेजों के माध्यम से विश्वविद्यालय को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्हें 28 अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाली अंतिम सेमेस्टर परीक्षाओं से अनुपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी।
छात्रों के अपने-अपने महाविद्यालयों में लौटने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्रों पर बाद में उनकी परीक्षाएं पुनः आयोजित की जाएंगी। जो छात्र यहीं रहना और परीक्षा देना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। पुनर्निर्धारित परीक्षा में बैठने के लिए विश्वविद्यालय से पूर्व लिखित अनुमति आवश्यक होगी। पुनः परीक्षा का आयोजन, मूल्यांकन और परिणाम घोषणा को नियमित परीक्षा के समान माना जाएगा