GST New Rules: जीएसटी के नए नियम की घोषणा, सभी के लिए होगा जरूरी, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Daily Samvad
4 Min Read
GST

डेली संवाद, नई दिल्ली। GST New Rules: गुड्स एवं सर्विस टैक्स (Goods and Services Tax) को लेकर सरकार ने नए नियम की घोषणा की है। सरकार ने GST Appellate Tribunal (GSTAT) के लिए नियम नोटिफाई कर दिए हैं, जिनमें अब अपील दायर करने के लिए e-filing जरूरी होगी और सुनवाई Hybrid तरीके से होगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

सरकार के नए नियम में अब सुनवाई के लिए जरूरी नहीं कि आपको हमेशा ट्रिब्यूनल में खुद जाकर ही हाजिर होना पड़े, आप चाहें तो वीडियो कॉल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी सुनवाई में शामिल हो सकते हैं। यह सिस्टम सभी के लिए जरूरी होगा, जिससे सुनवाई ज्यादा आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

GST Rate
GST Rate

ये है नया नियम

नए नियमों के मुताबिक अगर कोई अर्जेंट मामला किसी अप्लिकेंट की तरफ से दोपहर 12 बजे से पहले फाइल कर दिया जाता है और सभी कागज पूरे हैं, तो वह केस अगले वर्किंग डे पर Appellate Tribunal में लिस्ट किया जाएगा।

बहुत एक्सेप्शनल केस में अगर अप्लिकेशन दोपहर 12 बजे के बाद और 3 बजे तक आ जाती है, तो Appellate Tribunal या उसके प्रेसिडेंट की खास परमिशन पर उसे भी अगले दिन लिस्ट किया जा सकता है।

GST New Rules
GST New Rules

GSTAT की बेंच

GST से जुड़े डिस्प्यूट्स को सुलझाने के लिए बनाए गए GSTAT की बेंच सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और फिर 2:30 से 4:30 बजे तक बैठेगी। हालांकि इसमें बदलाव का अधिकार प्रेसिडेंट के पास रहेगा। Appellate Tribunal के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस सभी वर्किंग डेज पर सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे।

पिछले साल मई में सरकार ने जस्टिस (रिटायर्ड) संजय कुमार मिश्रा को GST Appellate Tribunal का पहला प्रिसिडेंट नियुक्त किया था। मिश्रा झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस रहे हैं और उनकी नियुक्ति चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की अध्यक्षता वाली सर्च-कम-सिलेक्शन कमेटी ने की थी।

GST New Rules in India
GST New Rules in India

कैसा है GST का स्ट्रक्टर

GSTAT एक ऊपरी अदालत है, जहां आप GST से जुड़े अपने केस में पहली अपील के फैसले से संतुष्ट न हों तो दोबारा अपील कर सकते हैं। इसे सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के तहत बनाया गया है।

इसमें एक प्रिसिंपल बेंच और अलग-अलग राज्यो में कई स्टेट बेंचें बनाई गई हैं। GST काउन्सिल की मंजूरी के बाद सरकार ने प्रिसिंपल बेंच दिल्ली में और 31 स्टेट बेंच देशभर के अलग-अलग जगहों पर नोटिफाई की हैं। जुडिशियल और टेक्निकल की नियुक्ति का प्रोसेस चल रहा है।

GST सिस्टम ज्यादा एफेक्टिव

ट्रिब्यूनल बनने से GST डिस्प्यूट्स का निपटारा जल्दी, पारदर्शी और आसान तरीके से होगा, साथ ही हाई कोर्ट्स पर केसों का बोझ भी कम होगा। GSTAT की स्थापना GST सिस्टम को ज्यादा एफेक्टिव और ट्रांसपेरेंट बनाने में मदद करेगी।

AAP ਦੇ ਰਾਜਸਭਾ ਮੈਂਬਰ ਦੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਨੇ ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿੱਚ ਹੋਏ ਘੁਟਾਲੇ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼ ਕੀਤਾ| Daily Samvad

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
India Pakistan War Action: पाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, पंजाब-राजस्थान और जम्मू कश्मीर में कई धमाके,... Jalandhar News: जालंधर में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली, इलाके में मचा हड़कंप Jalandhar News: पूर्वांचल विकास महासभा के चेयरमैन और कांग्रेस के जिला उप प्रधान दीनानाथ ने श्रमिकों ... Punjab News: चुनाव आयोग द्वारा सीपीआई के प्रतिनिधिमंडल के साथ विचार-विमर्श Jalandhar News: जालंधर में पाबंदियों को लेकर डीसी का नया आदेश जारी, पढ़ें बड़ी खबर Indo-Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा, अमेरिका के प्रेसीडैंट डोनाल्ड ट्रंप ने किय... Indo-Pak War: बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, शाम 7 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें Indo-Pak War: मान सरकार द्वारा पुख्ता तैयारियां, 47 करोड़ रुपये की लागत से अग्निशमन मशीनरी सीमावर्ती... St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने ‘से नो टू वार’ का दिया संदेश India-Pak War: रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब पंजाब और जम्मू में नहीं चलेगी Trains!