डेली संवाद, जालंधर। Holiday News: पंजाब (Punjab) में अप्रैल महीने में लगातार स्कूलों में छुट्टियां (Holiday) आ रही है जिससे बच्चों की मौज लगी हुई है। इसी बीच सरकार द्वारा मंगलवार यानि 29 अप्रैल को भी राज्य भर में छुट्टी का ऐलान किया गया है। सरकार ने यह फैसला 29 अप्रैल को भगवान श्री परशुराम जी (Lord Parshuram Ji) की जयंती को लेकर लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कल यानि मंगलवार (Tuesday) को सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य व्यावसायिक इकाइयां बंद रहेंगी। इसके साथ ही उनकी जयंती को लेकर मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम और लंगर का भी आयोजन किया जाएगा।
इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता
माना जाता है कि भगवान परशुराम भी भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक हैं। जिनकी जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। 10 मई को शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। महर्षि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार थे।
इस तिथि को प्रदोष व्यापिनी मानना चाहिए, क्योंकि भगवान परशुराम का प्राकट्य काल प्रदोष काल है। भगवान परशुराम के बारे में यह भी मान्यता है कि वे उन आठ अमर पुरुषों में से एक हैं, जो आज भी धरती पर मौजूद हैं। बता दें कि परशुराम जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन अक्षय तृतीया होने के कारण अनसुलझे विवाह भी संपन्न कराए जाते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है।