डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा (Rajwinder Kaur Thiara) के प्रयासों से आज मास्टर गुरबंता सिंह एंक्लेव के अलाटियों को रास्ता मिल गया। पिछले कई साल से मास्टर गुरबंता सिंह एंक्लेव के अलाटियों को रास्ता नहीं मिलने से ये लोग परेशान थे। रास्ता मिलने के बाद आज अलाटियों ने राजविंदर कौर थियाड़ा का धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के मास्टर गुरबंता सिंह एन्क्लेव के निवासियों की लंबे समय से रास्ते की मांग थी। जिससे राजविंदर कौर थियाड़ा ने पूरा कर दिया। आज मास्टर गुरबंता सिंह एंक्लेव में राजविंदर कौर थियाड़ा अपने अधिकारियों के साथ पहुंची और रास्ते की पैमाइश करवा कर लोगों को बड़ी राहत दी।
मार्ग खुलने से आवंटियों को राहत मिली
राजविंदर कौर थियाड़ा के प्रयास से मार्ग खुलने से आवंटियों को राहत मिली है। वहीं ट्रस्ट को कोर्ट केस में राहत मिली है और अब ट्रस्ट द्वारा मार्ग खोल दिया गया है। यह मार्ग निजी निजी योजना की दीवार के अंदर बनाया गया था, जिसे अब चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा की पहल से आवंटियों के लिए खोल दिया गया है।
चेयरपर्सन थियाडा का धन्यवाद
इस योजना को मंजूरी मिलने से ट्रस्ट में लंबित लगभग 150 मामले समाप्त हो जाएंगे। राजविंदर कौर थियाड़ा ने अफसरों को आदेश दिया है कि जल्द ही इस रोड को बनाया जाए। इस अवसर पर ट्रस्ट के ईओ राजेश चौधरी, आप नेता काकू आहलूवालिया, ट्रस्ट इंजीनियर व अन्य उपस्थित थे।









