डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश पर पंजाब पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग ने भगवान श्री परशु राम जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डालने के लिए उनके प्रकाश उत्सव के अवसर पर स्थानीय के.एम.वी. कॉलेज जालंधर में 29 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय समारोह मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
श्री बाली ने बताया कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर उन्होंने ब्राह्मण सभाओं एवं अन्य धार्मिक संगठनों को भगवान श्री परशु राम जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले।

विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा
उन्होंने यह भी बताया कि इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान देने वाले पांच ब्राह्मणों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा लोगों को भगवान श्री परशु राम जी के जीवन एवं शिक्षाओं के बारे में जानकारी देने के अलावा भजन गायक रोशन प्रिंस द्वारा भजन गाए जाएंगे।






