डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स की तरफ से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के संबंध में 5वां विशाल चेतना मार्च 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कबीर विहार बस्ती बावा खेल जालंधर (Jalandhar) में निकाला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पंजाब के केबिनेट मंत्री श्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) पहुंचे तथा चेतना मार्च में भाग लिया। चेतना मार्च का रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि आज हम सब यहां एक महान व्यक्तित्व को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं, जिनका नाम सुनते ही भारत के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की भावना हमारे मन में जाग उठती है। वो हैं – भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव जी अंबेडकर। 14 अप्रैल का दिन, केवल एक व्यक्ति की जन्मतिथि नहीं, बल्कि एक विचार, एक क्रांति का प्रतीक है।

सामाजिक अधिकार को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया
बी. आर. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में चेतना मार्च निकालने का अर्थ है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए, एक जागरूकता यात्रा या रैली निकाली जाए। ताकि बाबा साहेब के सिद्धांतों जैसे कि समानता, न्याय, और सामाजिक अधिकार को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके।
इस अवसर पर अरुण संदल, लवली संदल, मनजीत सिंह, सोमा गिल, मुकेश लक्खा, गोपाल भगत, राजीव भगत, प्रोफेसर राजकुमार भगत, टिंका प्रधान, पूर्व काउंसलर प्रभु दयाल एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने इस चेतना मार्च में भाग लिया तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया।






