डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में घोटाले को लेकर विजिलेंस (Vigilance) ने जांच शुरू कर दी है। नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain) के दफ्तर में डीएसपी विजिलेंस पहुंचे हैं और घोटाले से संबंधित बातचीत की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आपको बता दे कि डेली संवाद ने कल हेल्थ ब्रांच के इस घोटाले (Scam) का पर्दाफाश किया था। नगर निगम के हेल्थ ब्रांच में बिना काम किया करीब पिछले 3 साल से 10 करोड़ रुपए के भुगतान किए गए हैं।

कार्रवाई शुरू की
इस तरह की एक शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन को 17 अप्रैल को नगर निगम के ही एक ठेकेदार ने की थी।
कल जब डेली संवाद ने इस खबर का खुलासा किया तो उसके बाद मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) और निगम कमिश्नर गौतम जैन सक्रिय हुए और इस पर उन्होंने कार्रवाई शुरू की।






