डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर प्राप्त हुई है। दरअसल,
पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आज अचानक एक बहु-मंजिला इमारत को आग लग गई। बिल्डिंग में होजरी का मेटेरियल बनता है। वहीं होजरी मालिक की रिहायश भी थी। इस दौरान आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर लगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आग लगने के बाद होजरी मालिक ने अपने परिवार को बिल्डिंग से बाहर निकाला। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि चार घंटे बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है।
500 मीटर दूर खड़े करने पड़े फायर टेंडर
अमित ने कहा कि दाल बाजार के पास ऊंची गली में उसकी फैक्ट्री और रिहायश है, जहां वह परिवार सहित रहता है। आज सुबह अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग इतनी भीषण लगी कि 3 मंजिला फैक्ट्री में आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं।
तंग बाजार होने के कारण दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत के बाद घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा। घटना स्थल पर 500 मीटर दूरी पर दमकल विभाग की गाड़ियां खड़ी की गईं।
आसपास के घरों को खाली करवाया
इसके बाद पाइपों के जरिए दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। घटना के 4 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू पाने के प्रयास लगातार जारी हैं। आस-पास के घरों को दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा खाली करवा दिया गया है। अमित के मुताबिक, उसका लाखों रुपए का माल और घर का सामान जलकर राख हो गया है।