डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के अबोहर (Abohar) में कार में जा रहे सरपंच पर नकाबपोश हमलावरों ने गोलियां (Firing) चला दीं। गोली लगने से सरपंच गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव भागसर के सरपंच सुधीर कुमार पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सरपंच के कंधे में गोली लग गई। उन्हें उपचार के लिए अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सरपंच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया।
आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
बताया जा रहा है कि सरपंच गांव से अपनी ढाणी की ओर कार से जा रहा था और कुछ नकाबपोशों ने उसे रोककर गोलियां चला दीं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।