डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान में काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर (Amritsar) को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में अटारी क्षेत्र के पास बलवीर सिंह नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में 3 किलो उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेप की कीमत 21 करोड़ के करीब है।
एसएसओसी में मामला किया गया दर्ज
सूत्रों के अनुसार काउंटर इंटेलिजेंस टीम को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अटारी क्षेत्र के आसपास भारी मात्रा में हेरोइन की तस्करी करने की योजना बना रहा है। तुरंत हरकत में आते हुए टीम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। जब बलवीर सिंह को घेर कर पकड़ा गया तो उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3 किलो हेरोइन बरामद हुई।
पकड़ी गई खेप के 6 पैकेट्स हैं, जिन पर हुक बनी हुई है। स्पष्ट है कि ये खेप ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से भेजी गई है। बलवीर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (एसएसओसी) अमृतसर में FIR दर्ज कर दी गई है। उससे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पूरे नेटवर्क का पता लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
गहनता से जांच जारी
काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों के अनुसार, इस तस्करी रैकेट में पाकिस्तान आधारित तस्कर हरप्रीत सिंह समेत अन्य कई व्यक्तियों के शामिल होने की आशंका है। बलवीर सिंह से गहन पूछताछ जारी है ताकि नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान की जा सके।
पाकिस्तान आधारित तस्कर किस प्रकार से भारत में मादक पदार्थ भेजने की योजना बना रहे हैं, इसकी भी गहनता से जांच हो रही है।