डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पंजाब (Punjab) के आप (AAP) नेता की बेटी की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली के डेराबस्सी से कनाडामें पढ़ने गई आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दविंदर सिंह सैनी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है मृतक की पहचान वंशिका (21 साल) के रूप में हुई है।
समुद्र किनारे से मिला शव
बताया जा रहा है कि उसका शव समुद्र किनारे से मिला है। वहीं परिवार ने हत्या का संदेह जताया है। परिजनों ने बताया कि उनकी 22 तारीख को लड़की से आखिरी बार बात हुई थी तब वह घर से नौकरी पर गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी थी।
जानकारी मिली है कि उसका शव समुद्र किनारे से मिला है। परिवार ने डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के जरिए एक सांसद व कनाडा की अंबेसी तक अप्रोच किया है। मामले की जल्दी जांच व शव को भारत लाने की अपील की है।







