डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के वरिष्ठ फोटोजर्नालिस्ट शिवदेव ठाकुर उर्फ शिव जैमिनी की माता श्रीमती प्रीतिमा देवी ठाकुर का 21 अप्रैल को 2025 को अपनी सांसरिक यात्रा पूरी करके प्रभु चरणों में विलीन हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म किरया 4 मई 2025 दिन रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री गीता मंदिर माडल टाउन जालंधर में होगी।







