डेली संवाद, चंडीगढ़। May Rule Change: अप्रैल (April) का महीना अब जल्द खत्म होने वाला है जिसके बाद मई (May) महीना शुरू हो जाएगा। मई महीना शुरू होते ही कुछ अहम नियमों में बदलाव होंगे जिससे लोगों की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
रसोई गैस
सबसे पहले बात करते हैं रसोई गैस की। हर महीने की शुरुआत से पहले तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। अप्रैल में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में मई की शुरुआत में फिर से दाम बढ़ने की आशंका है, जो घरेलू बजट को प्रभावित कर सकता है।
रेलवे टिकट बुकिंग
इसी तरह, रेलवे ने टिकट बुकिंग की प्रणाली में बदलाव का संकेत दिया है। खबर है कि अब वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे। यह बदलाव लाखों यात्रियों की यात्रा योजना पर असर डाल सकता है।
बैंकिंग सेक्टर
बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना भी पहले से महंगा हो सकता है। अभी तक मेट्रो शहरों में ग्राहकों को 3 बार और अन्य शहरों में 5 बार तक मुफ्त ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती थी। इसके बाद 21 रुपये का शुल्क लगता था, लेकिन मई से यह शुल्क 23 रुपये हो जाएगा। इसका सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो बार-बार एटीएम से नकदी निकालते हैं।
एफडी और सेविंग अकाउंट
एफडी और सेविंग अकाउंट रखने वाले ग्राहकों के लिए भी यह महीना अहम हो सकता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती के चलते कई बैंकों ने पहले ही ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है, और आगे भी ये दरें प्रभावित हो सकती हैं। इससे एफडी पर मिलने वाला रिटर्न घट सकता है या फिर लोन की ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है।
इसके साथ ही ग्रामीण बैंकिंग ढांचे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आरबीआई की योजना के तहत देश के 11 राज्यों के लोकल ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा, जिससे बैंकिंग सेवाओं को अधिक केंद्रीकृत और सुगम बनाया जा सके।