डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में दिन दहाड़े सरेआम युवक पर जानलेवा हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में प्रताप बाग के पास दिनदहाड़े तेजधार हथियारों से लैस होकर आए करीब 5 युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक को धारदार हथियारों से उसे काट डाला।
युवक की हालत गंभीर
वहीं घटना में जख्मी युवक मुस्तफा उर्फ पम्मा की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। गंभीर हालत में युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, हमले का कारण मुस्तफा का दूसरे पक्ष से पुराना विवाद था।
बताया जा रहा है कि मुस्तफा शिकायत दर्ज कराने जालंधर आया था, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।