डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर (Jalandhar) में महिला ड्रग तस्कर के घर पर कार्रवाई की गई है। जानकारी मुताबिक जालंधर के अशोक विहार में रहती महिला नशा तस्कर निशा के घर नगर निगम ने पीला पंजा चलाया है।
बताया जा रहा है कि निशा के खिलाफ थाना एक और थाना मकसूदां में ड्रग के कई केस दर्ज थे। वह मूल रूप से नेपाल की रहनी वाली है। बताया जा रहा है कि निशा ने घर बनाने के लिए अवैध निर्माण करवा रखा था। इसके साथ ही निगम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी डेढ़ मरला इलाके में भी एक नशा तस्कर के घर बुलडोजर चलाया है।