डेली संवाद, नई दिल्ली। Baba Ramdev Sharbat Jihad Case: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हाई कोर्ट ने रामदेव के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने रूह अफजा को शरबत जिहाद बताने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। इसके साथ ही अदालत ने रामदेव को कोर्ट की अवमानना का नोटिस जारी किया है।
रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं- कोर्ट
हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को कोर्ट की अवमानना का दोषी मानते हुए उन पर सख्त टिप्पणी की है। अदालत ने रूह अफजा से शरबत जिहाद वाली स्वामी रामदेव की टिप्पणी को चुनौती देने वाली याचिका पर अवमानना का नोटिस जारी करते हुए कहा कि बाबा रामदेव किसी के नियंत्रण में नहीं हैं। वो अपनी अलग दुनिया में रहते हैं।
एक नया और उसी अंदाज में वीडियो डाला
यह टिप्पणी अदालत ने तब की जब हमदर्द के वकील मुकुल रोहतगी ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बाबा रामदेव ने एक नया और उसी अंदाज में वीडियो डाला। इससे पहले बाबा रामदेव के वकील राजीव नैयर ने हाईकोर्ट को बताया था कि आपत्तिजनक वीडियो हटाए जाएंगे।
बता दे कि कोर्ट ने उन्हें यह हलफनामा दायर करने को भी कहा था वे भविष्य में ऐसी टिप्प्णी नहीं करेंगे। शरबत विवाद के बाद स्वामी रामदेव ने कहा था कि मैंने तो किसी का नाम भी नहीं लिया है। लेकिन रूह अफजा वालों ने अपने ऊपर ‘शरबत जिहाद’ ले लिया। इसका साफ-साफ मतलब है कि वे ये जिहाद कर रहे है।