डेली संवाद, अमृतसर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हुए आंतकी हमले के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते काफी खराब हो गए है जिसके चलते भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने देश लौटने के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी बिच अब अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक नया राजनयिक विवाद खड़ा हो गया है। भारत से अपने देश लौट रहे पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान ने लेने से इनकार कर दिया है।
रिसीविंग काउंटर किए बंद
भारतीय इमीग्रेशन अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान ने आज सुबह 8 बजे से अपने रिसीविंग काउंटर बंद कर दिए हैं, जिसकी वजह से दर्जनों पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इन फंसे हुए लोगों में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
अटारी बॉर्डर पर बढ़ाई सुरक्षा
इस अनपेक्षित फैसले के बाद अटारी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पाकिस्तान की इस हरकत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है और लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं। वहीं भारत सरकार ने साफ किया है कि वह पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश लौटने की अनुमति देती रहेगी।