डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: मई का महीना शुरू हो चुका है। एक मई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई के पहले दिन के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मई के पहले दिन भी आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। 1 मई को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और कोई संशोधन नहीं हुआ है। हालांकि कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई थी लेकिन इसका असर आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ने दिया था।
दिल्ली समेत दूसरे शहरों का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंपडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04






