Punjab News: पंजाब पुलिस ने भाखड़ा डैम का कंट्रोल रूम संभाला, 4 अधिकारी बदले गए, डैम पर पहुंचे CM मान, किया बड़ा ऐलान

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab And Haryana Water Dispute

डेली संवाद, चंडीगढ़/नंगल। Punjab News: भाखड़ा नहर से पानी के विवाद को लेकर हरियाणा और पंजाब के बीच बवाल मच गया है। नंगल डैम (Bhakra Dam) का कंट्रोल रूम अब पंजाब पुलिस ने संभाल लिया है। कंट्रोल रूम की चाबी ले ली है। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नंगल डैम पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेस की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पंजाब के मुख्यमंत्री (CM) भगवंत मान नंगल डैम पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारे पास पानी नहीं है। हमसे उम्मीद भी न करें। पंजाब का पानी पंजाबियों के लिए है, इसे किसी और को नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग या विधानसभा सेशन बुलाएंगे। इस बारे में शाम तक फैसला लेंगे।

सेक्रेटरी को बदल दिया

उधर, दोनों राज्यों के विवाद को देख भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के वाटर रेगुलेशन डायरेक्टर के बाद सेक्रेटरी को बदल दिया गया है। सेक्रेटरी सुरिंदर सिंह मित्तल हरियाणा के कोटे से बोर्ड में नियुक्त थे। अब सेक्रेटरी का चार्ज पंजाब कोटे के बलवीर सिंह को दे दिया गया है।

इससे पहले पंजाब कोटे से बोर्ड में नियुक्त भाखड़ा डैम के डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजीनियर आकाशदीप सिंह को हटाया गया था। उनकी जगह हरियाणा कोटे से नियुक्त इंजीनियर संजीव कुमार को डायरेक्टर रेगुलेशन लगाया गया है। इसी बीच पंजाब सरकार के सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस ने नंगल डैम के कंट्रोलिंग स्टेशन पर घेरा डाल लिया है। किसी को भी डैम के आसपास जाने की इजाजत नहीं है।

पानी के मुद्दे से पुलिस का लेना-देना नहीं

वहीं हरियाणा के CM नायब सैनी ने कहा कि पंजाब CM भगवंत मान की वजह से पानी पाकिस्तान चला जाएगा। उधर, डैम पर फोर्स लेकर पहुंचे पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि वह सिर्फ सिक्योरिटी रिव्यू करने आए थे। पानी के मुद्दे से पुलिस का लेना-देना नहीं है।

बता दें कि पंजाब ने करीब 17 दिन से भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 8 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4 हजार कर दिया। पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा अपने कोटे का पानी मार्च में ही खत्म कर चुका है। वह 4 हजार क्यूसिक भी मानवता के आधार पर दे रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *