डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab & Haryana Water Dispute: पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। इसे लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा डैम के डायरेक्टर (वाटर रेगुलेशन) इंजी. आकाशदीप सिंह को हटा दिया है। बता दे कि वह पंजाब के कोटे से BBMB में तैनात थे।
उनकी जगह अब इंजी. संजीव कुमार को डायरेक्टर रेगुलेशन लगाया गया है। संजीव हरियाणा के कोटे से बोर्ड में नियुक्त हैं। संजीव इससे पहले डैम सेफ्टी के डायरेक्टर थे। उनकी जगह पर इस डैम सेफ्टी के डायरेक्टर पद पर आकाशदीप को नियुक्त कर दिया गया है।
आकाशदीप की मांग पर किया गया फैसला
वहीं आर्डर में इस बात का दावा किया गया है कि यह फैसला आकाशदीप की ही मांग पर किया गया है। पंजाब सरकार इसका कड़ा विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि संजीव कुमार को सिर्फ डेम सेफ्टी का अनुभव है। वाटर रेगुलेशन को लेकर उनके पास कोई अनुभव नहीं है, इसलिए इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।







