डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बी.एस.एफ. (BSF) ने बॉर्डर पर आतंकी साजिश को नाकाम किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव भरोपाल के पास एक आतंकी साजिश नाकामयाब हुई है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में हथियार बरामद किए हैं।
BSF को सूचना मिली थी कि सीमा पार से हथियारों की खेप भेजी गई है। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लंबे समय तक चले तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए 2 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।