डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने बी.एड सेमेस्टर-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम में सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कॉलेज के विद्यार्थियों में खुशी सरीन ने 8.3 एसजीपीए, पलक ने 8.2 एसजीपीए, रमनजीत और मनप्रीत कौर ने 8.0 एसजीपीए, रितिका, रुचिका अग्रवाल, नेहा बसरा, हरजीत कौर, जसलीन ने 7.8 एसजीपीए प्राप्त किए तथा कॉलेज के 72 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर कॉलेज और अपने माता- पिता का नाम रोशन किया।
इस मौके कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अलका गुप्ता ने छात्रों को ऐसे ही मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।






