डेली संवाद, तरनतारन। Accident In Punjab: पंजाब (Punjab) में यात्रियों से भरी बस के साथ हादसा होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में यात्रियों से भरी सरकारी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया जिसके कारण वहां चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के तरनतारन में यात्रियों को ले जा रही पट्टी डिपो की बस और एक टिप्पर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान बस में सवार चालक सहित करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी बस नजदीकी गांव शहाबपुर के पास पहुंची तो सड़क के बीच गिरे पेड़ से बस को बचाने के लिए जब ब्रेक लगाई तो ब्रेक काम नहीं किए, जिसके बाद बस सामने से आ रहे टिप्पर से टकरा गई।
आधा दर्जन यात्री घायल
वहीं टक्कर के दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। इस दौरान करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।