डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 8वीं से 12वीं कक्षा तक का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 8वीं से 12वीं कक्षा तक के नियमित विद्यार्थियों के लिए दाखिले का शेड्यूल तय कर दिया है। दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई तय की गई है।
स्कूलों को तय समय में देना होगा दाखिला
यह आदेश सभी सहायता प्राप्त, संबद्ध और एसोसिएट स्कूलों पर लागू होगा। बोर्ड ने साफ किया है कि स्कूलों को तय समय में दाखिला देना होगा, अन्यथा बोर्ड की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पीएसईबी ने सीबीएसई और आईसीएसई की तरह अपना खुद का एकेडमिक कैलेंडर तैयार किया है। इसी के मुताबिक दाखिले से लेकर परीक्षाएं कराने तक की पूरी प्रक्रिया होती है, ताकि विद्यार्थियों को बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।






