डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा व सभी स्टाफ सदस्यों के नेतृत्व में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोकतंत्र के स्तंभ और न्याय व समानता के संरक्षक के रूप में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विश्व में सकारात्मकता व एकता फैलाने का संदेश दिया तथा कॉलेज के मीडिया विभाग के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को इस दिवस के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाए तथा कॉलेज स्टूडियो में पैनल चर्चा की। ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज की इस पहल की सराहना की।