डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया है। दक्षिणी दिल्ली (Delhi) के जाफरपुर कलां में एक कमरे पर पेड़ गिरने से तीन बच्चों समेत चार की मौत हो गई। बताया गया कि एक व्यक्ति मलबे में दबने से घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उधर, दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में मौसम खराब होने के चलते करीब 100 फ्लाइट्स (Flights) प्रभावित हुई हैं। वहीं, फ्लाइट्स प्रभावित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए
उधर, दिल्ली (Delhi) छावला में एक घर की छत गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। सभी को कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली जिला के सब्जी मंडी इलाके में एक मकान पर बिजली गिरने से आग लग गई है।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह करीब 5.26 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक कमरे के ढहने की बात कही गई। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में तेज हवाओं के कारण एक नीम का पेड़, खेत पर बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर गिर गया, जिसकी वजह से कमरा ढह गया।

तीन बच्चों समेत चार की मौत
बताया गया कि कमरे के मलबे के नीचे ज्योति (26 वर्ष) पत्नी अजय और उसके तीन बच्चे दब गए, जिनको पुलिस और अग्निशामक दल की मदद से मलबे से निकाल कर आरटीआर अस्पताल जाफरपुर कलां में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पांचवां व्यक्ति अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह मामूली रूप से घायल है।







