डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर/मंडी गोबिंदगढ़। GST Raid In Punjab: पंजाब (Punjab) में जीएसटी चोरी और घोटाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जीएसटी चोरी के हब बने जालंधर, लुधियाना और मंडी गोबिंदगढ़ में रोजाना करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी की जा रही है। इसमें विभाग भी कुछ अधिकारी संलिप्त बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब में जीएसटी (GST) विभाग ने एक ऐसी ही चोरी पकड़ी है। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों को काबू किया गया है। परिवार के तीन लोग मिलकर करोड़ों रुपए की जाएसटी चोरी कर डाला। ये तीनों मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
GST अफसरों ने मारा छापा
मिली जानकारी के मुताबिक GST विभाग ने लुधियाना (Ludhiana) में रेड की है। इस दौरान करोड़ों के टैक्स चोरी करने वाले एक ही परिवार के 3 लोगों को काबू भी किया गया है। आरोपियों की पहचान संजीव कमार (उम्र 55), करण कुमार (उम्र 32) व शोभित (उम्र 27) निवासी मंडी गोबिंदगढ़ के रूप में हुई है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग को जाली कंपनियां करोड़ों रुपए का चूना लगा रही थी। सूचना मिलने पर चंडीगढ़ टीम ने लुधियाना में रेड की और 3 को काबू कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में जांच जारी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
जालंधर में भी जीएसटी चोरी
आपको बता दें कि जालंधर, लुधियाना औऱ मंडी गोबिंदगढ़ में कई बोगस कंपनियां सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रही है। कई लोहे के कारोबारियों ने बोगस कंपनियां खोल रखी हैं, जिसके जरिए डीएसटी चोरी की जा रही है। पहले भी जालंधर और लुधियान में कई कारोबारी पकड़े जा चुके हैं।