डेली संवाद, नई दिल्ली। India-Pakistan Tension: भारत सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) से किसी भी वस्तु के आयात (Import) या निर्यात (Export) पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस प्रतिबंध के तहत अब पाकिस्तान से किसी भी उत्पाद के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से आयात किया गया हो या किसी तीसरे देश के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से। इस प्रतिबंध को विदेश व्यापार नीति 2023 में एक नए प्रावधान के रूप में शामिल किया गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी मामले में आयात की अनुमति दी जाती है तो इसके लिए भारत सरकार से विशेष अनुमोदन की आवश्यकता होगी। आपको बता दें कि यह फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।






