Paresh Rawal: अनु अग्रवाल ने परेश रावल के पेशाब पीने के दावे का किया समर्थन, कहा- मैंने खुद…

Daily Samvad
3 Min Read
Anu Aggarwal and Paresh Rawal
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Paresh Rawal: दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि घुटने की गंभीर चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था। अब एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह एक प्राचीन योग अभ्यास है, जिसे वह खुद भी अपनाती हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में अनु अग्रवाल ने कहा, बहुत से लोग नहीं जानते, चाहे वह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी कि पेशाब पीने को ‘आम्रोली’ कहा जाता है। यह वास्तव में हठ योग की एक विधि है। मैंने खुद इसका अभ्यास किया है। हम सभी ने इसे आजमाया है और यह एक जरूरी अभ्यास माना जाता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें पेशाब की पूरी धार नहीं पी जाती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके फायदे महसूस किए

उन्होंने आगे कहा, ‘इसका सिर्फ एक हिस्सा ही पिया जाता है। बीच का भाग, जिसे अमृत माना जाता है। यह बढ़ती उम्र के असर को कम करने में मदद करता है और त्वचा को झुर्रियों से बचाता है। यह न सिर्फ सेहत के लिए, बल्कि पूरे शरीर और मन के लिए फायदेमंद होता है। मैंने खुद इसके फायदे महसूस किए हैं।

जब उनसे पूछा गया कि विज्ञान ऐसी चीजों को नहीं मानता, तो उन्होंने कहा, विज्ञान तो सिर्फ करीब 200 साल पुराना है। लेकिन योग 10,000 साल से भी ज्यादा पुराना है। तो आप किस पर भरोसा करेंगे? मैं योग में भरोसा करती हूं और उसे अपने जीवन में अपनाती हूं।

परेश रावल ने बताया कि

बता दें, परेश रावल ने द लल्लनटॉप से बातचीत में बताया था कि फिल्म घातक के दौरान एक्टर राकेश पांडे के साथ एक सीन के दौरान वह घायल हो गए थे। उन्हें डैनी डेन्जोंगपा और टीनू आनंद ने नानावटी अस्पताल पहुंचाया।

उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपनी पेशाब पीने की सलाह दी। वीरू देवगन ने उनसे कहा, ‘सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई समस्या नहीं होगी। इसके बाद घुटने की चोट से उबरने के लिए 15 दिनों तक उन्होंने अपना यूरिन पिया और इससे उन्हें फायदा हुआ।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *