Punjab News: पंजाब वासियों के लिए अच्छी खबर, केजरीवाल ने की ये घोषणा

Daily Samvad
4 Min Read
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, गढ़शंकर। Punjab News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पंजाब के प्रत्येक गांव में खेल क्लब स्थापित करने की एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की, ताकि युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा सके और उन्हें नशे के खतरे से दूर रखा जा सके।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए श्री केजरीवाल ने ज़ोर देकर कहा कि ये क्लब अत्याधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जो युवाओं को एथलेटिक्स व अन्य खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने शहीद भगत सिंह व अन्य शहीदों के जीवन को युवाओं के सामने प्रस्तुत कर उनमें देशभक्ति और लक्ष्य साधने की भावना जगाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की सराहना की।

 

नशे के विरुद्ध जंग में अहम भूमिका

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि तीन दिवसीय लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में एक नई चेतना व ऊर्जा का संचार करेगा, जो पंजाब में नशे के विरुद्ध जंग में अहम भूमिका निभाएंगे।

श्री केजरीवाल ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनसे नशा पीड़ितों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास केंद्रों की ओर प्रेरित करने की अपील की ताकि आने वाली पीढ़ियों को नशे की बुराई से बचाया जा सके। उन्होंने दिल्ली में लागू ‘आप’ की पहलों का उल्लेख करते हुए 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सफल बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम का ज़िक्र किया, जो युवाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देता है।

उद्देश्य की प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

उन्होंने कहा कि व्यापारिक नेतृत्व पंजाबियों के खून में है और युवाओं को अपनी अपार संभावनाओं का उपयोग खेल और व्यवसाय में कर उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहिए। श्री केजरीवाल ने राज्य के युवाओं को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘आप’ खेल, शिक्षा व पुनर्वास के समन्वय से युवाओं को सशक्त बनाने और नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु प्रतिबद्ध है। श्री केजरीवाल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यही युवा नेता, स्वयंसेवी संगठन और अन्य भागीदार पंजाब को नशा मुक्त और प्रगतिशील राज्य बनाने में सफलता हासिल करेंगे।

योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दृढ़ता से मानते हैं कि युवा असीम ऊर्जा से भरे हैं, जिसे सही दिशा में मोड़ने की आवश्यकता है, और इसी कारण युवा क्लबों की समाज में अहम भूमिका है। उन्होंने संतोष जताया कि पंजाब सरकार युवाओं की ऊर्जा को आत्मविकास और टीम भावना से जुड़ी गतिविधियों में बदलने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि ये क्लब विभिन्न प्रतिभाओं वाले युवाओं को तैयार करेंगे, जैसे—टीम बिल्डिंग, जरूरतमंदों की मदद की भावना, खेलों व शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता, लोक नृत्य, गायन, कला व हस्तशिल्प, उद्यमिता व अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणा देना।

श्री केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि ये युवा क्लब एक सशक्त, आत्मप्रेरित और सकारात्मक ऊर्जा के रूप में उभरेंगे, जो युवाओं को विवेक, न्याय, साहस और संयम जैसे चार शाश्वत मूल्यों पर आधारित स्थायी खुशी की ओर प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखने और राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में एक सक्रिय भागीदार बनाने में मदद करेगी। उन्होंने सभी युवाओं से इस अभियान में पूरे उत्साह से भाग लेने की अपील की, ताकि सबके सहयोग और सद्भाव से पंजाब को एक प्रगतिशील व खुशहाल राज्य बनाया जा सके।



















Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *