डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल, जालंधर के मिट्ठापुर रोड पर सड़क अचानक धंसने से सीमैंट से लदा एक ट्रक पलटते-पलटते बच गया, जिससे एक बड़ा हादसा (Big Accident) होने से टल गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का अनुमान है कि सड़क के नीचे सीवरेज सिस्टम या रोड गली का चैंबर होने के कारण यह हादसा हुआ।

सड़क की मरम्मत और जांच शुरू कर दी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक के पलटने से जानलेवा हादसा हो सकता था, बल्कि आसपास की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंच सकता था।
स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक से सामान उतारकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल, निगम प्रशासन की ओर से सड़क की मरम्मत और जांच शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।






