डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा की पील पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पील पुलिस ने व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले तीन पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने हाल ही में क्वीन स्ट्रीट और कैनेडी रोड साउथ स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिक को फोन किया था और उस पर गोलीबारी करने के बाद बड़ी फिरौती की मांग की थी।
तीन पंजाबी युवक गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो इसमें पंजाबी युवकों का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पंजाबी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह (34), राजनूर सिंह (20) और एकनूर सिंह (22) के रूप में हुई है जो ब्रैम्पटन के निवासी थे।
पुलिस के अनुसार संदिग्धों ने 30 अप्रैल को व्यवसाय पर कई गोलियां चलाईं, फिर मालिक को फोन और मैसेज करके बड़ी फिरौती की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने फिरौती नहीं दी या पुलिस को सूचना नहीं दी तो वे उसे जान से मार देंगे। तभी इस दौरान वह वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गए।







