डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर गोलियां चली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में रेलवे रोड पर लक्ष्मी सिनेमा के पास कैश के साथ आए सिक्योरिटी गार्ड से उसकी वेपन से गोली चल गई। ये घटना रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB बैंक) के बिलकुल सामने हुई।
सिक्योरिटी गार्ड को एक गोली लगी
जानकारी के अनुसार, जब कैश से उक्त सिक्योरिटी गार्ड निकला तो अचानक उसके हाथ से लाइसेंसी दोनाली बंदूक छूट गई और नीचे गिर गई। जिससे 2 गोलियां चली। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड को एक गोली लग गई है जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और ममले की जांच करना शुरु कर दी गई है।







