डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार द्वारा तहसील कार्यालयों में अधिकारियों की मनमानी को खत्म करने का बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के लिए नए आदेश जारी किए हैं। जारी हुए आदेशों के अनुसार तहसीलदार और नायब तहसीलदार सुबह 9 से रात 9 बजे तक सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
वहीं उपायुक्तों को तहसील कार्यालयों में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही खाली स्टेशनों पर वैकल्पिक एवं उपयुक्त व्यवस्था की जाए ताकि पंजीकरण कार्य प्रभावित न हो। वहीं ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों का उसी दिन पंजीकरण करवाने के आदेश दिए है।








