डेली संवाद, चंडीगढ़/फिरोजपुर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित और नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान पंजाब पुलिस (Punjab Police) के काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) फिरोजपुर ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 5.4 किलो हेरोइन, दो 7.65 एमएम की चीन में बनी पिस्तौलों, चार मैगजीनों और एक पिस्तौल स्लाइड समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद सीमा पार से चलाए जा रहे नारको नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बुधवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान संदीप सिंह और जज्ज सिंह, दोनों निवासी गांव कमाल वाला, जिला फिरोजपुर और बब्बू सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव जल्लो के, फिरोजपुर के रूप में हुई है।
जांच जारी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा सीमा पार से ड्रोन का उपयोग करके भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
पहले ऑपरेशन संबंधी विवरण साझा करते हुए, एआईजी सी.आई. फिरोजपुर गुरसेवक सिंह ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों की खुफिया जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, सीआई फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने फिरोजपुर के गांव कोतवाल के लिंक रोड पर स्थित सरकारी कॉलेज, मोहकम वाला के पास छापेमारी की और मुलजिम संदीप सिंह और जज्ज सिंह को 465 ग्राम हेरोइन और दो पिस्तौलों समेत मैगजीन और पिस्तौल स्लाइडर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
केस दर्ज
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि दोनों दोषी अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल (पीबी 05—आर—3298) पर किसी को खेप पहुंचाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसका मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है और इस संबंध में, फिरोजपुर के थाना कुलगढ़ी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी और 29 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत एफआईआर नंबर 52 दिनांक 06/05/2025 को दर्ज किया गया है।
दूसरे ऑपरेशन के बारे में एआईजी गुरसेवक सिंह ने बताया कि प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस टीमों ने फिरोजपुर के गांव भाखड़ा में स्थित उसके खेत से 5 किलो हेरोइन बरामद करके नशा तस्कर बब्बू सिंह को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में, थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी और 29 के तहत एफआईआर नंबर 86 दिनांक 07/05/2025 को केस दर्ज किया गया है।