Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, 2 घायल; सभी गंगोत्री यात्रा पर थे

Daily Samvad
3 Min Read
Uttarkashi Helicopter Crash Tragedy

डेली संवाद, देहरादून। Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। प्राथमिक सूचना के अनुसार, हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

बताया जा रहा है कि हादसा उत्तरकाशी (Uttarkashi) में गंगनानी के पास हुआ है। हेलीकॉप्टर ने देहरादून से उड़ान भरी थी, जो गंगनानी से आगे नाग मंदिर के क्रैश हो गया। वहीं, हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर घटनास्थल के लिए आपदा प्रबंधन QRT, 108 एंबुलेंस वाहन, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी, राजस्व टीम रवाना की गई है।

Uttarkashi Helicopter Crash Tragedy
Uttarkashi Helicopter Crash Tragedy

रेस्क्यू आपरेशन चालू

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी के अनुसार, सुबह 8:40 पर हादसे की सूचना मिली। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात यात्री सवार थे। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि हादसे की सूचना पर वह स्वयं घटनास्थल पर पहुंची हैं।

रेस्क्यू आपरेशन चालू है। उसके बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश में मृतक व घायलों के संबंध में कुछ बताया जा सकेगा। सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच महिलाओं की मृत्यु हुई है। दो पुरुषों में एक पायलट व एक अन्य यात्री घायल है।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे परं लिया संज्ञान

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए राहत व बचाव के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar