डेली संवाद, चंडीगढ़/श्रीनगर। Operation Sindoor Live: पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम दिया है। इसके तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में मिसाइलों से हमला करते हुए नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया। भारत पाक तनाव के बीच पंजाब (Punjab) पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
भारतीय सेना और वायुसेना ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों पर धावा बोलकर उन्हें ध्वस्त किया। ये ठिकाने पाकिस्तान के सबसे बड़े आतंकी सरगना हाफिज सईद व मसूद अजहर का अभेद्य किला माने जाते थे। सरकार ने इस ऑपरेशन के दौरान मरने वाले आतंकियों की संख्या नहीं बताई है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों में उनकी संख्या 70 से अधिक बताई गई है।
सीमा के साथ लगते गांवों के लोग घर लौटे
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा। ऑपरेशन सिंदूर, सेना की कार्रवाई और बैठक से जुड़ा पल-पल का अपडेट आप यहां जान सकते हैं।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में सीमावर्ती गांवों के निवासी गुरुवार सुबह अपने घरों को लौट रहे हैं, क्योंकि बुधवार को पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी के बाद वे दहशत में अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए थे।
पुलिस अफसरों की छुट्टी रद, डाक्टर्स अलर्च मोड पर
चंडीगढ़ में ए.ए.एम. और यू.ए.ए.एम. में तैनात सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की अगले आदेश तक छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई है। चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहने के लिए भी कहा गया है।
अगर कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा। उन्हें 24/7 उपलब्ध रहने और कॉल का तुरंत जवाब देने का भी निर्देश दिया गया है। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।