डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में आज बारिश या तेज हवाओं के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। राज्य में बुधवार को अधिकतम तापमान में औसतन 1.6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब में तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जिससे मौसम काफी ठंडा महसूस हुआ। राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम था।
आज किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं
लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, फरीदकोट और जालंधर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में आज और शुक्रवार को किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
वहीं 10-11 मई को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते होशियारपुर, नवांशहर, मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, बरनाला, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, गुरदासपुर व आसपास के जिलों में आंधी-तूफान व बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।