Jalandhar News: जालंधर के डीसी का बड़ा आदेश, जिले में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतों समेत इन इलाकों की मार्केट रहेगी बंद

Daily Samvad
2 Min Read
Himanshu Aggarwal IAS

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Punjab Pakistan Border War LIVE Update – पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा भारत (India) पर लगातार हमले के बीच जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने एडवाइजरी जारी की है। डीसी ने कहा कि शुक्रवार-शनिवार रात में ड्रोन और मिसाइल हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि जालंधर पूरी रात रेड अलर्ट पर रहा। कई वस्तुएं/ड्रोन देखे गए और सशस्त्र बलों द्वारा उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। कृपया सलाह है कि आज जितना हो सके शांत रहें और घर के अंदर ही रहें।

Punjab Bandh
Punjab Bandh

कैंट-आदमपुर और कपूरथला के बाजार रहेंगे बंद

डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि एतिहात के तौर पर जालंधर कैंट और आदमपुर के बाजारों को बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जिले में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रहेंगी। इसके साथ कपूरथला में भी बाजार बंद करा दिए हैं।

पठानकोट पर लगातार हमले

पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी की तरफ से मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। दुकानें बंद करा दी गई हैं। लगातार सायरन बज रहा है। पहले सुबह 5 बजे तेज धमाके सुनाई दिए थे।

डीसी द्वारा जारी एडवाइजरी

  • बड़ी सभाओं या भीड़ से बचें।
  • खुले में घूमने से बचें।
  • ऊंची इमारतों में जाने से बचें।
  • जालंधर कैंट और आदमपुर के बाजारों को बंद करने का आदेश दिया जा रहा है।
  • जिले के बाकी हिस्सों में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें आज बंद रहेंगी।
  • शांत रहें। उपरोक्त सभी एहतियाती उपाय हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *