डेली संवाद, होशियारपुर/जालंधर/अमृतसर। Punjab Pakistan Border LIVE Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद भी पंजाब के सीमावर्ती जिलों में अब भी अलर्ट जारी है। इसी के चलते अमृतसर में आज फिर ब्लैकआउट है। यहां सायरन बज रहे हैं। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और दिल्ली लौटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पठानकोट (Pathankot) में आसमान में देर शाम तकरीबन 8.50 बजे कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे। होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया।
जालंधर में ड्रोन देखे जाने की सूचना
इसके अलावा जालंधर (Jalandhar) में ड्रोन देखे जाने की सूचना है। यहां जिला प्रशासन ने आंशिक ब्लैकआउट कराया है। वहीं, होशियारपुर में भी ब्लैकआउट है और सायरन बज रहे हैं। इसके अलावा यहां धमाके भी सुने गए हैं।
जालंधर में ड्रोन एक्टिविटी
जालंधर में कई जगह ड्रोन एक्टिविटी दिखाई देने के बाद एहतियात के तौर पर आंशिक ब्लैकआउट करवाया गया है। यह ड्रोन जालंधर शहर के पास सुरानस्सी इलाके में देखे गए। डीसी हिमांशु अग्रवाल के अनुसार, आर्मी अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। डीसी के मुताबिक- आर्मी अधिकारियों का कहना है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
होशियारपुर की डीसी का बयान
अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।
दिल्ली से आई फ्लाइट अमृतसर से लौटाई
अमृतसर एयरपोर्ट पर 9 बजकर 10 मिनट पर लैंड वाली इंडिगो की फ्लाइट को दिल्ली लौटा दिया गया है। इस फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया गया। इसका कारण फिलहाल जिले में ब्लैकआउट बताया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में फायरिंग
जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग की गई है, जिसका भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया जा रहा है। वहीं आसमान में ड्रोन लगातार देखे गए हैं, हालांकि कुछ ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने की भी सूचना है।
वहीं सूचना मिल रही है कि तनावपूर्ण माहौल को देखते माता वैष्णो देवी ट्रैक पर भी लाइट बंद कर दी गई है, जबकि कटरा में कोई ब्लैकआऊट नहीं किया गया है। (साथ में – दैनिकभास्कर इनपुट)