डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI Penalty: एसबीआई (SBI) बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एसबीआई बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआई पर कुछ नियामकों का ठीक से पालन नहीं करने की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऊपर भी आरबीआई ने ऐसा ही कदम उठाया है।
SBI पर 1,72,80,000 का जुर्माना
आरबीआई ने कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर 1,72,80,000 का जुर्माना लगाया है। आरबीआई के मुताबिक, एसबीआई ने लोन और एडवांस पर वैधानिक और अन्य प्रतिबंधों, ग्राहक संरक्षण अनिधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग ट्रांजेक्शन में कस्टमर्स की जिम्मेदारी को सीमित करना और बैंकों द्वारा चालू खाता खोलना में अनुशासन जैसे निर्देशों का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के ऊपर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना
एक अन्य बयान में आरबीआई ने कहा कि जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के ऊपर भी बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के प्रवाधानों को ठीक तरह से पालन नहीं करने की वजह से 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने कहा ये जुर्माना बैंकों की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी ट्रांजेक्शन या समझौते की वैधता पर कोई टिप्पणी नहीं करते।