डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar Poisonous Liquor Case: पंजाब (Punjab) सरकार ने पंजाब पुलिस के डीएसपी (DSP) और एसएचओ (SHO) को सस्पैंड कर दिया है। इसके साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अमृतसर (Amritsar) जिले के मजीठा (Majitha) इलाके में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत के बाद हुई है। सूबे के एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में में जहरीली शराब ने कहर ढाया है। अमृतसर (Amritsar) जिले के मजीठा (Majitha) क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी लोग अमृतसर (Amritsar) के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
10 आरोपियों को गिरफ्तार किया
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत पर ADGP अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी एक टीम राज्य से बाहर भी गई है। हमें उम्मीद है कि टीम और लोगों को पकड़ लेगी। इस संबंध में DSP और SHO को सस्पेंड किया गया है।