डेली संवाद, पानीपत। Firing In Bank: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि दिनदहाड़े बैंक में फायरिंग करने का मामला आया है जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के पानीपत में दोपहर जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में अचानक गोली चल गई। यह गोली पहले बैंक के कैश काउंटर पर लगी। फिर वहां कस्टमर के पैर में जा लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस
जिससे उसके पैर से खून निकलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने जांच में पाया कि गोली बैंक के ही सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से चली है। बैंक के भीतर ही सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।