डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: बढ़ते तापमान के कारण पंजाब (Punjab) में एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन आने वाले दिनों में फिर से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब के कुछ हिस्सों में मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मई महीने में बारिश सामान्य से 50 फीसदी अधिक हुई है।
धान का सीजन शुरू होने वाला
आपको बता दें कि पंजाब में धान का सीजन शुरू होने वाला है और इसके चलते किसानों को पानी की सख्त जरूरत है। पंजाब के कई हिस्सों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे पानी की आपूर्ति हो रही है।