डेली संवाद, कर्नाटक। Heavy Rainfall: बेंगलुरू (Bengaluru) और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सड़कों पर पानी भर गया और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। इसके कारण 25 से अधिक पेड़ गिर गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश न केवल परेशानी का कारण बनी, बल्कि जानलेवा भी साबित हुई है।
अलग-अलग जिलों में 6 लोगों की मौत
कर्नाटक (Karnataka) के अलग-अलग जिलों में 6 लोगों की मौत हो गई। एक बाइक सवार मूसलाधार बारिश में बह गया। गोकक में भी एक व्यक्ति नाले में गिर गया और बह गया। कोप्पल और बेल्लारी में बिजली गिरने से दो-दो लोगों की मौत हो गई। चिकमंगलूर और विजयपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण नालियों का पानी घरों में घुस गया। इधर, ग्रामीणों के घरों में रखा अनाज व अन्य सामान भीग गया। लोगों को अपना सामान घरों से बाहर निकालना पड़ा। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में बारिश जारी रह सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।