Sitare Zameen Par Trailer: कोच के रूप में बड़े पर्दे पर लौटे आमिर खान, फिल्म में 10 नए कलाकार दिखाएंगे अपना जलवा; देखे ट्रेलर

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Sitaare Zameen Par Movie

डेली संवाद, मुंबई। Sitare Zameen Par Trailer: आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, जिसका ट्रेलर कल मंगलवार को रिलीज़ किया गया और इसे व्यापक सराहना मिली। फिल्म के ट्रेलर में आमिर का अनोखा अंदाज देखने के मिल रहा है। ट्रेलर में आमिर की कॉमिक टाइमिंग के अलावा हंसी-खुशी से भरा एक शानदार माहौल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

फिल्म की टैगलाइन है ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’। ट्रेलर में आमिर खान (Aamir Khan) दिव्यांग बच्चों के लिए बास्केटबॉल कोच (Football Coach) की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। ‘सितारे ज़मीन पर’ 3 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा बाकी स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’

ट्रेलर की शुरुआत बास्केटबॉल के खेल से होती है। फिर सजा के तौर पर आमिर को 10 दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का आदेश दिया जाता है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। ये फिल्म 20 जून को थियेटर में रिलीज होगी।

हाल ही में एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। ‘चैंपियंस’ साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी।

Aamir Khan
Aamir Khan

‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी

‘सितारे जमीन पर’ को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दर्शील ने ‘तारे जमीन पर’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के गाने शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज किए हैं और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। बैकग्राउंड स्कोर राम संपत ने दिया है और स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बता दें कि ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसकी कहानी एक डिस्लेक्सिक बच्चे और उसके आर्ट टीचर के रिश्ते पर आधारित थी। ‘सितारे जमीन पर’ इसकी अगली कड़ी है, जिसकी घोषणा साल 2023 में की गई थी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में AAP विधायक के घर पहुंची विजिलेंस टीम, 3 बैग भरकर ले गई दस्तावेज; गिरफ्तार... Punjab News: मंत्री गोयल ने BML के जल वितरण संबंधी हरियाणा के भ्रामक दावों का किया खंडन St. Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने छात्रों का जन्मदिन उनके अभिभावकों के साथ मनाया Encounter in Punjab: पंजाब में एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर, चली ताबड़तोड़ गोलियां; बदमाश घायल Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, गर्मी की छुट्टियों के बीच होमवर्क को लेकर खबर आई सामने;... Jalandhar News: जालंधर के MLA की गिरफ्तारी के बाद महिला एटीपी हुई बेहोश, नगर निगम में मचा हड़कंप, सरफ... Punjab News: पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन, CIA इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी गिरफ्तार Weather Update: IMD ने जारी की नई एडवाइजरी, लगातार हो सकती है बारिश Punjab News: पंजाब में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम की रेड, होम डिलीवरी करते पकड़ा गया ढाबा संचालक Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से AAP का MLA गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का आरोप