Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में हड़ताल, दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन, कामकाज ठप, जाने वजह

Daily Samvad
3 Min Read
MCJ Office Protest

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में हड़ताल हो गई है। नगर निगम (Municipal Corporation) के मुलाजिमों ने कामकाज ठप कर दिया है। सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल निगम मुलाजिमों के हक में आए हैं। उन्होंने कहा कि मुलाजिमों को छुट्टी वाले दिन काम करने के पैसे मिलने चाहिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) शहर में आज से नगर निगम के मुलाजिमों ने हड़ताल कर दिया है। जिससे आज से सीवर, रोड, गली की सफाई नहीं होगी और न ही कूड़े की लिफ्टिंग होगी। हालांकि इससे पहले मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor) और कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के साथ यूनियनों की बैठक हुई थी, लेकिन बैठक बेनतीजा रही।

Chandan Grewal
Chandan Grewal

निगम मुलाजिमों के साथ हूं – चंदन ग्रेवाल

निगम सफाई सेवक मजदूर यूनियन के प्रधान सन्नी सहोता ने कहा है कि कर्मचारियों को अतिरिक्त काम के अलग से पैसे मिलने चाहिए, जैसा अमृतसर नगर निगम में होता है। उन्होंने कहा कि अगर मुलाजिमों को छुट्टी वाले दिन काम करने के अलग से पैसे नहीं मिलेंगे, तो काम नहीं किया जाएगा।

सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि इस लड़ाई में वे निगम मुलाजिमों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हर मुलाजिम का हक है कि उसको मेहनताना मिले। अगर मुलाजिम छुट्टी के दिन काम करता है, तो उसे अतिरिक्त पैसा मिलना चाहिए।

MCJ Office Protest
MCJ Office Protest

निगम के बाहर धरना प्रदर्शन

इस दौरान नगर निगम के मुलाजिमों ने कामकाज बंद कर नगर निगम दफ्तर के सामने नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। इसमें राजिंदर सहोता, अशोक भील, सन्नी सहोता, सफाई एकता यूनियन राजू खोसला, सिकंदर खोसला, ड्राइवन यूनियन के प्रधान अनिल सभ्रवाल, शामलाल गिल, वाटर सप्लाई एंड रिकवरी यूनियन के प्रधान हरजीत बाबी, राजिंदर सभ्रवाल, फायर ब्रिगेड यूनयन के प्रधान राजदिंर सहोता, सीवरमैन यूनियन के प्रधान राजकुमार राजू, पवन बावा, सैनेटरी सुपरवाइजर यूनियन के प्रधान सनी सेठी और गौरव गिल समेत कई यूनियन के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *