Uorfi Javed: उर्फी के नए लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, इस वजह से नहीं बन पाई कान्स का हिस्सा

Daily Samvad
3 Min Read
Urfi Javed Cannes festival look
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, नई दिल्ली। Uorfi Javed: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने भले ही टीवी शोज में अपनी अदाकारी दिखाई हो, लेकिन आज वह अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं। पहले उन्होंने बिग बॉस के मंच पर अपना अनोखा फैशन दिखाया और फिर पॉपुलैरिटी मिलने के बाद उन्होंने यूनीक आउटफिट से भारी लोकप्रियता हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उर्फी जावेद का औरा ऐसा है कि आज वह दुनियाभर में अपने फैशन के लिए मशहूर हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते हैं। यूं तो वह कई फैशन शो का हिस्सा भी रही हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) से पहचान मिलने वाली थी, मगर यह होने से पहले ही उनका सपना टूट गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी बनीं गुलाब का फूल

उर्फी जावेद भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने अपने अनोखा अंदाज से मुंबई को रेड कारपेट में बदल दिया। उन्होंने मुंबई में एक रेड कारपेट लुक से सभी के होश उड़ा दिए। वह बीती रात को गुलाब का फूल बनकर आईं और फैंस का दिल जीत लिया। बात करें उनके लुक की तो उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए खिलते हुए गुलाब के स्टाइल का एक 3डी पेटल्स लेयर्स से बनी एक स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली बरगंडी मिनी-ड्रेस पहनी थी। शाइनी ड्रेस में उर्फी चमक रही थीं जिसमें उनका लुक और भी खिलकर सामने आ रहा था।

उर्फी जावेद ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ स्लीक हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया था। इस लुक को देख इतना कहना तो बनता है कि अगर वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में जातीं तो अपने लुक से सारी स्पॉटलाइट चुरा लेती। यही मानना फैंस का भी है। वे उर्फी का नया लुक बहुत ही पसंद कर रहे हैं।

फैंस को पसंद आया उर्फी का लुक

एक यूजर ने कहा, “बहुत क्रिएटिव।” एक ने कहा, “उर्फी नही, गुलाब की पनखुड़ी।” एक ने कहा, “उर्फी जो भी ड्रेस बनाती है उसमें वह अच्छी और क्यूट दिखती है। वह स्मार्ट लड़की है।”

एक ने कमेंट किया, “इसका डेली अपना मेट गाला चलता है।” एक ने कहा, “टैलेंटेड तो है उर्फी।” एक ने लिखा, “सच में उर्फी जावेद में टैलेंट है।” इसी तरह लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

क्यों कान्स नहीं जा पाईं उर्फी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्फी जावेद इस साल कान्स में जाने वाली थीं, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया था जिसकी वजह से वह वहां नहीं जा पाईं। एक पोस्ट के जरिए उन्होंने जाहिर किया था कि इतना बड़ा अवसर गंवाकर वह दुखी तो हुईं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *