डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते है यहां शादी के बाद विदेश गई पत्नी के तेवर बदल जाते है और वह विदेश पहुंचकर पति से बातचीत बंद कर देती है या फिर उससे रिश्ता तोड़ देती है लेकिन अब इसके उल्टा एक मामला सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी मुताबिक शादी कर विदेश गए पति के त्वर बदल गए और उसने अपनी पत्नी के साथ बातचीत बंद कर दी। मामला पंजाब के फरीदकोट का बताया जा रहा है यहां एक सुखपाल कौर पुत्री बसंत सिंह निवासी पक्खी कलां ने बताया कि उसकी करीब एक साल पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के बठिंडा निवासी करणशेर सिंह शर्मा के साथ हुई थी।
घर छोड़ने के लिए किया मजबूर
इस दौरान लड़की के परिवार ने लड़के वालों को दहेज के रूप में 20 लाख रुपए नकद दिए थे। लड़की ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही वह न्यूजीलैंड चला गया और जाने के बाद उसने पत्नी के साथ बातचीत बंद कर दी और ससुराल वालों ने उसे परेशान कर घर छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है।
इसके साथ ही लड़की ने आरोप लगाया है कि लड़के की विदेश में पहले ही शादी हो रखी है और वहां पर उसका एक परिवार है जिसकी जानकारी ससुराल वालों ने उसको नहीं दी थी। लड़की ने ससुराल वालों और लड़के के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।